अयोध्या, नवम्बर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से जा रहे हाइटेंशन विद्युत तार को हटाए जाएंगे। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने विद्युत वितरण खण्ड मिल्कीपुर, बीकापुर व अन्य को निर्देश जारी किये हैं। इसके अलावा जनपद में 267 चिन्हित जर्जर विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए भी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, एमडीएम टास्क फोर्स, निपुण भारत टास्क फोर्स, ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल चंद के नेतृत्व में आयोजित बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत दिव्यांग शौचालय, बालक बालिक शौचालय, कक्षा-कक्ष टाइलीकरण व अन्य असंतृप्त पैरामीटर्स को एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश डीपीआरओ सहित अन्य अध...