हमीरपुर, दिसम्बर 10 -- मौदहा। नगर समेत क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा के पहले दिन ही अधिकांश बच्चे व अध्यापिका विद्यालय से नदारत रहे। यहां परीक्षा के नाम पर केवल खाना पूरी की जा रही है। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद उचित कार्यवाही करने की बात कही है। बुधवार से नगर समेत क्षेत्रीय परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा आरंभ हो गई। पहले दिन बच्चों की अलग-अलग विषयों की मौखिक परीक्षा होनी थी। सुबह 11 बजे हिन्दुस्तान टीम ने विद्यालय पहुंचकर हकीकत जानने का प्रयास किया तो प्राथमिक विद्यालय चौधराना के जीर्ण-शीर्ण भवन में वर्तमान समय में पांच विद्यालय चलते मिले। इनमें एक सैकड़ा से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं, लेकिन मौके पर केवल 40 के आसपास बच्चे मिले। प्राथमिक विद्यालय चौधराना में 16 बच्चे पंजीकृत हैं। इस विद्यालय की जिम्मेदारी शिक्षा...