बरेली, अगस्त 26 -- जिले में संचालित सभी परिषदीय व कंपोजिट विद्यालयों की दीवार पर टोल फ्री नंबर 18008893277 पेंट कराने के निर्देश बीएसए को दिए गए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी पत्र में सभी बीएसए को निर्देशित किया गया है कि जिले में संचालित परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पठन-पाठन व्यवस्था को नियमति एवं सुदृढ़ करने के लिए सामान्य जन मानस की प्रतियोगिता के लिए टोल फ्री नंबर का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। इसे सभी विद्यालयों की दीवार पर एक सप्ताह के अंदर आवश्यक रूप से लिखवाया जाए। बीएसए संजय सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशों का पालन करने के कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...