जौनपुर, नवम्बर 27 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। डोभी ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता श्रीगणेश राय इंटर कर्रा कॉलेज में गुरुवार को हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, प्राचार्य सचिव, गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह रहे। इस दौरान व्यायाम शिक्षक श्याम नारायण यादव को उत्कृष्ट योगदान के लिए ट्रैक सूट भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने खेलों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताते हुए उन्हें खेल को करियर के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राथमिक वर्ग में बालक दौड़ के अमर, बालिका दौड़ में सान्व...