देवरिया, दिसम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ब्लॉक संसाधन केंद्रों को प्रश्नपत्र का वितरण किया जाएगा। जिले के 2121 परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में 1.80 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक के आदेश के क्रम में कक्षा एक से आठ तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा पहले 28 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन एसआईआर काम के चलते परीक्षा टाल दी गई थी। अब यह परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होगी। इस बार प्रश्नपत्र के लिए शिक्षकों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर मॉडल प्रश्नपत्र तैयार किया गया है। उसके बाद प्रश्नपत्रों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ...