बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक परिषदीय विद्यालयों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल परिवर्तित किया है। शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी करते हुए अब परीक्षा 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश में स्पष्ट किया है कि शिक्षकों के एसआईआर में व्यस्त होने के कारण परिषदीय स्कूलों की कक्षा एक से आठ तक की 28 नवंबर से शुरू होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा टाल दी गई है। अब परिषदीय विद्यालयों को जारी नये शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जारी आदेश पर शिक्षक नेता हरीश बाबू, नरेश गंगवार, केसी पटेल, विनोद शर्मा आदि ने इसे शिक्षकों के लिए राहत भरा आदेश करार दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...