गंगापार, जून 6 -- एक तरफ दस हजार से अधिक बकाये पर उपभोक्ताओं की बिजली काट कर कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर मांडा के परिषदीय विद्यालयों का 65 लाख रुपये से अधिक विद्युत बिल बकाया है, लेकिन विभाग चाहकर भी दबाव नहीं बना पा रहा है। मांडा ब्लॉक के 120 प्राथमिके व बीस उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर प्रयोग बिजली का 65 लाख रुपये से अधिक विद्युत बिल बकाया है। शासन ने विद्यालयों पर इस्तेमाल बिजली का बिल राज्य वित्त आयोग से भुगतान का निर्देश दिया है, इसके बावजूद ब्लॉक व संबंधित ग्राम प्रधान दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। बकाया बिल भुगतान न होने से बिजली विभाग ने विद्यालयों के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। दरअसल, परिषदीय विद्यालयों व विद्युत विभाग में बिजली इस्तेमा का बकाया भुगतान न होने से विभाग परेशान रहता है, लेकिन बिजली विभाग चाहकर भी दबाव नहीं बना पा...