लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों मसलन प्राइमरी, अपर प्राइमरी, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा 3 से 8 के छात्र-छात्राओं के लेखन कौशल को निखारने एवं उनकी रचनात्मकता को बढ़ाने के उद्देश्य से 22 फरवरी को 'हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता' आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से सभी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों एवं सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि विकास खण्ड एवं जिले स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार में आयु या कक्षा के अनुरूप ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्रदान की जाएंगी। सर्कुलर में कहा गया है कि प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे और...