बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- नॉर्मल स्कूल के मैदान पर परिषदीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक की 18 न्याय पंचायतों के परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने फीता काटकर किया। संचालन का दायित्व शिक्षिका दीप्ति शर्मा ने संभाला। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को एसडीएम दीपक कुमार पाल ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जूनियर वर्ग के परिणामो में खो-खो (बालक वर्ग) जोली की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया।कबड्डी (बालिका वर्ग) जोली की टीम विजेता रही। खो-खो (बालक वर्ग) सराय दूल्हा की टीम अव्वल रही।कबड्डी (बालिका वर्ग)तिलबेगमपुर की टीम प्रथम रही।...