शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- काकोरी शहीद इंटर कॉलेज मैदान पर सोमवार को शुरू हुई दो दिवसीय परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विकासखंड की दस पंचायतों के चयनित खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक शरदवीर सिंह और जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अतिथियों ने उन्हें मनोबल बढ़ाने वाली शुभकामनाएं दीं। खेल के दौरान मैदान में उत्साह का माहौल रहा और छोटी उम्र के प्रतिभागियों ने भी बेहद शानदार प्रतिस्पर्धा दिखाई। मुख्य अतिथि शरदवीर सिंह ने कहा कि खेल अनुशासन के साथ व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का सबसे मजबूत माध्यम है। विशिष्ट अतिथि प्रमुख ब्लॉक लता सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को जिले स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंस...