गंगापार, जून 11 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के बच्चों के समग्र विकास के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किए गए। इस क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसा में समर कैंप संचालन के लिए नोडल शिक्षक संतोष कुमारी मौर्या शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय सिरसा व रविशंकर विश्वकर्मा शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय चकिया साथर रहे। नोडल के समर्पण और अथक प्रयासों ने समर कैंप को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसा राम लखन मौर्य ने अपने योगदान से अभिभावक और बच्चों को पढ़ाई के प्रति समर्पित होने व अभिभावकों के दायित्व व बच्चों का कर्तव्य बोध कराया। समर कैंप में सम्मिलित होने वाले कु...