फतेहपुर, नवम्बर 21 -- फतेहपुर। एसआईआर के काम में शिक्षामित्र एवं शिक्षकों की बड़ी संख्या लगाए जाने के बाद जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कक्षा एक से पांच तक के कई स्कूलों में या तो सिर्फ एक शिक्षक मौजूद दिखा तो कहीं दो शिक्षक ही सारी कक्षाओं के बच्चों को एक साथ घेरे नजर आए। शुक्रवार को अलग-अलग ब्लॉकों में की गई पड़ताल में हकीकत सामने आई। हथगाम। प्राथमिक विद्यालय गंगारामपुर कुल छह शिक्षकों की तैनाती है। यहां पर राजेश कुमार व रेखा रानी बीएलओ डयूटी पर लगी हुई हैं। विद्यालय में 156 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिनके पढ़ाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक ज्योति गुप्ता, शिक्षिका मीनू सिंह, अमित कुमार वर्मा, यशपाल सिंह पर है। एसआईआर में लगे शिक्षकों के स्थान पर कक्षा एक व दो के बच्चों को एक साथ बिठाकर शिक्षण कार्य क...