कौशाम्बी, मई 5 -- बेसिक शिक्षक परिवार के तत्वाधान में सोमवार को मंझनपुर स्थित डायट आडोटोरियम में परिषदीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य निधि शुक्ला व बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने मां चरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान सीडीओ, डायट प्राचार्य व बीएसए ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान प्रतियोगिता, स्पेल बी प्रतियोगिता, कविता-गायन प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा एवं विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले 105 परिषदीय छात्रो को प्रशस्ति व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सी...