गाजीपुर, मई 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। लोक भवन लखनॅऊ में नवाचार कार्यक्रमों के संबंद्ध में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोमवार को रायफल क्लब सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में देखा गया। जनपद में बेहतर शिक्षा सहित बेहतर समर कैंप चलाने वाले पांच शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रेरणा पोर्टल के डिजिटलाइजेशन के लिए 778 टैबलेट मिले है। जिसमें से पांच टैबलेट का वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता, निपुण भारत मिशन, डिजिटल लर्निंग, स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं शिक्षकों की भूमिका पर प्रदेश सरकार की ओर से निगरानी रखी जा रही है। बेसिक विभाग की ओर से मिली सुविधाओं एवं सामग्रियों का प्रयोग करते हुए शिक्षक...