गाजीपुर, अक्टूबर 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। नए शिक्षा सत्र में परिषदीय के छात्रों को एआई और नेटवर्किंग की शिक्षा दी जाएगी। नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर संबंधी टॉपिकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। जिससे छात्र तकनीकी के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकेंगे। जनपद के 2266 परिषदीय विद्यालयों में करीब एक लाख 46 हजार छात्र- छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। इन परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह, सात और आठवीं तक के विद्यार्थियों को नए शिक्षा सत्र में एआई, कोडिंग, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट पेंट, इंटरनेट, नेटवर्किंग जैसे विषयों की भी जानकारी दी जाएगी। बीएसए उपासना रानी वर्मा ने इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। इससे छात्रों को शिक्षा के साथ ही ...