पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय, मान्यता प्राप्त स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में अर्ध वार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू हो रही है, जो तीन दिसंबर तक चलेगी। कक्षा एक से आठ तक परिषदीय, मान्यता प्राप्त स्कूलों में अर्ध वार्षिक परीक्षा कराने की समय सारिणी जारी कर दी गई है। पहली पाली सुबह साढ़़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी पाली में अपराह्न 12:30 बजे से 2:30 बजे तक चलेगी। पहले दिन कक्षा एक की मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा दो से पांच तक की अर्धवार्षिक परीक्षा लिखित और मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा दो और कक्षा तीन में लिखित एवं मौखिक परीक्षा का अधिभार 50-50 प्रतिशत और कक्षा चार और कक्षा पांच में लिखित एवं मौखिक परीक्षा का अधिभार क्रमश: 70 प्रतिशत और 30 प्रतिशत रखा जाएगा। कक्षा छह से आठ त...