हरिद्वार, नवम्बर 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में शनिवार को 14वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। प्रबंध कमेटी सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि परिश्रम, अनुशासन और नैतिक मूल्य ही सफलता की असली कुंजी हैं। उन्होंने कहा विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रबंधक डॉ. वीणा शास्त्री ने कहा कि हर बच्चा एक हीरा है, बस उसे तराशने की जरूरत है। डायरेक्टर डॉ. विशाखा कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय ने शैक्षणिक क्षेत्र में शत-प्रतिशत परिणाम दिए, हमारा विद्यालय केवल डिग्री नहीं, बल्कि संस्कार और व्यक्तित्व का निर्माण करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...