गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गुलरिहा,हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के राजी सेमरा नंबर दो में रविवार की रात एक मकान में घुसकर चोरों ने 26 हजार नगदी समेत सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए। परिवार मकान में दूसरे कमरे में सो रहा था। सुबह उठने पर घरवालों को बक्से और आलमारी का सामान बिखरा मिला तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पाकर पहुंची गुलरिहा पुलिस आपसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के राजी सेमरा नंबर दो टोला लालडिहवा निवासिनी संगीता देवी के पति अमरनाथ राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। संगीता का आरोप है कि रविवार की रात खाना खाने के बाद पति पत्नी बच्चों के साथ कमरे में सोने चले गए। सोमवार की सुबह उठकर घर में झाड़ू लगाने पहुंची तो पता चला दूसरे कमरे में रखा आलमारी व बक्से का सारा समान बिखरा...