फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- शिकोहाबाद में अपने परिवार के साथ अपने दादा से मिलने आए युवक पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। धर्मेश कुमार पुत्र मानसिंह निवासी दतावली थाना फ्रेंडस कालोनी जिला इटावा 11 नवंबर को अपने दादा मुंशीलाल पुत्र ब्रकसिंह निवासी नगला हरि सिंह थाना नगला खंगर के पास आया था। जब पीड़ित अपने बाबा से बातचीत कर रहा था तभी बाबा के पड़ौसी सेलम सिंह पुत्र सूबेदार सिहं, हरवीर सिंह, जगवीर सिंह पुत्रगण सेलम सिंह ने आकर गाली गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने बिना कारण के गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने युवक पर हमला बोल दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...