मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। शाहपीर गेट पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर नकाबपोश बदमाशों के एक मकान में परिजनों से मारपीट कर डकैती डालने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सीसीटीवी फुटेज वायरल के बाद कोतवाली पुलिस ने आठ नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ डकैती समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बीते 21 नवंबर को शाहपीर गेट बड़ी मस्जिद निवासी चांदबीबी ने बताया कि गुरुवार दोपहर उनके मकान में आठ से दस नकाबपोश युवक लाठी-डंडे लेकर घुस आए। घर में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने मकान से दो लाख रुपये, सोने के जेवर और लैपटॉप लूट लिया। विरोध करने पर मारपीट कर हत्या का प्रयास किया। महिला के पति अब्दुल माजिद और बेटा दाराब इस दौरान गंभीर घायल हो गए। बताया कि 27 नवंबर को बेटे का विवाह है। घर में तैयारियां चल र...