पटना, जनवरी 15 -- हमारे जवान परिवार, जाति और धर्म से ऊपर उठकर सिर्फ देश के बारे में सोचते हैं। जवान किसी भी चुनौती से विचलित हुए बिना अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाते हैं। उक्त बातें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने बुधवार को बीआरसी में 10वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर आयोजित शौर्य सम्मान समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की पहचान ज्ञान और प्रज्ञा से जुड़ी हुई है। जवान हर भारतीय के दिल में एक विशेष स्थान रखते हैं। जवानों की बहादुरी, त्याग, बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व सैनिकों और 20 वीरांगनाओं को सम्मानित: राज्यपाल ने सेवा के दौरान विकलांग हुए पूर्व जवान सूर्य दास, लांसनायक सुरेन्द्र शर्मा, हवलदार मुकेश कुमार और सिपाही मंजीत झा को मॉडिफाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर और 20 वीरांगनाओं को 21000 रुपये और शॉल देकर ...