लखनऊ, जुलाई 14 -- चिनहट स्थित क्राउन मॉल में परिवार साथ फिल्म देखने आई युवती के साथ शोहदे ने छेड़छाड़ की। पहले तो युवती ने उसकी हरकत को नजरअंदाज किया। मॉल से बाहर निकलते वक्त हाथ पकड़ कर घसीटने पर युवती ने शोर मचा दिया। चीख पुकार पर मॉल कर्मचारियों ने आरोपित को दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित की पहचान बाराबंकी निवासी मो. नईम के रूप में हुई है। पीड़िता के मुताबिक रविवार को वह परिवार के साथ क्राउन मॉल में फिल्म देखने आई थी। फिल्म देखते वक्त कुछ दूरी पर बैठा युवक बार-बार उसकी तरफ देखकर अश्लील हरकत कर रहा था। उसने उसकी हरकत को नजरअंदाज कर दिया। फिल्म खत्म होने पर वह परिवार के साथ बाहर निकल कर लिफ्ट की तरफ बढ़ी तो वह भी पीछे- पीछे आने लगा। लिफ्ट में जाते ही शोहदा घुसकर उनके पास खड़ा हो गया और फिर छेड़छाड़ की। आरोपित की हरकत से व...