मेरठ, नवम्बर 16 -- जिला बार एसोसिशन के महात्मा गांधी सभागार में अधिवक्ता मिलन मेरठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस के सह विभाग संचालक विनोद भारतीय एवं मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक विनीत कौशल रहे। अध्यक्षता अधिवक्ता दिनेश राय, संचालन एडीजीसी मोहित गुप्ता ने किया। अधिवक्ता आरती गर्ग, महिमा कौशिक एवं सिम्पल सिंह ने राष्ट्रगीत का गायन किया। विनीत कौशल ने कहा परिवार विच्छेदन के कारण रिश्तों में उदासीनता व्याप्त हो रही है। समाज इसके दुष्परिणाम को भुगत रहा है। विनोद भारतीय ने कहा समाज में अधिवक्ता समाज सदैव सकारात्मक भूमिका में रहा है। डीजीसी क्रिमिनल केके चौबे ने कहा वर्तमान दौर में अभिभावक को बच्चों को संसारयुक्त शिक्षा देनी चाहिए। जिला बार एसो. अध्यक्ष राजीव त्यागी, महामंत्री अमित राणा, नरोत्तम दत्त, शिवम गुप्ता, मोहित गुप्ता, हरे...