हल्द्वानी, अगस्त 19 -- हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर परिवार के साथ घूमने निकली एक युवती से दो सगे भाइयों ने मारपीट कर दी। उसे और परिवार को भद्दी गालियां दीं। पुलिस ने युवती की तहरीर पर सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लाइन नंबर 13 आजाद नगर, वनभूलपुरा निवासी बुशरा नाम की महिला ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह 16 अगस्त की शाम अपनी बहन, भांजी और ममेरे भाई के साथ घूमने के लिए नैनीताल रोड की ओर भुजियाघाट स्थित एक मैगी प्वाइंट पर गई थी। आरोप लगाया कि लाइन नंबर 14 निवासी अरमान और उसका भाई फाजिल भी वहां पहुंच गए और सीधे गाली गलौज पर उतर आए। विरोध करने पर दोनों भाइयों ने शिकायतकर्ता की भांजी के साथ मारपीट कर चोटिल कर दिया। दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। एसओ काठगोदाम पंकज जोशी ने बताया कि मामले में मारपीट, ग...