लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र की अलीगंज पुलिस चौकी के ग्राम सरांय रमुवापुर निवासी ऊभन पुत्र रामऔतार की 18 वर्षीय पुत्री नैन्सी के पश्चिम बंगाल से रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगाई है। पीड़ित पिता ऊभन ने बताया कि वह अपनी पत्नी गीता देवी, पुत्री नैन्सी और बहन रामबेटी के साथ बस द्वारा गंगासागर तीर्थ जा रहे थे। यात्रा के दौरान कोलकाता के बाबू घाट बस पार्किंग थाना मैदान क्षेत्र में सभी लोग कपड़ा खरीदने के लिए न्यू मार्केट गए थे। खरीदारी के बाद लौटते समय नैन्सी ने यह कहकर परिजनों से अलग होकर दुकान की ओर जाने की बात कही कि उसका पर्स वहीं छूट गया है। बताया गया कि कुछ देर बीत जाने के बाद भी जब नैन्सी वाप...