बिजनौर, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर्व नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर मन्दिरो को विशेष रूप से सजाया गया।शिवभक्तों ने शिवालयों पर जलाभिषेक किया। बुधवार सुबह नगर के कलियावाला मंदिर, पंजाबी कालोनी शिव मंदिर, खारी कुआं मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। शिव भक्तों ने परिवार के साथ जलाभिषेक कर राष्ट्र और परिवार की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। उधर शेरकोट के प्राचीन गढ़ी मंदिर सहित द्रोपदा मंदिर, शिव मंदिर समना सराय, शेरकोट धामपुर मार्ग स्थित मनोकामना महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर सुबह से ही जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। शिवभक्त कतार में लग जलाभिषेक कर रहे थे। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आये कांवड़ियों के लिए मनोकामना महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भंडारे का आय...