देवरिया, सितम्बर 9 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पिपरहिया में परिवार रजिस्टर में नाम न दर्ज होने से परेशान एक युवती को ग्राम सभा की खुली बैठक में न्याय की आस जगी है। ग्राम सभा की बैठक में युवती के समर्थन में 72 ग्रामीणों ने गवाही दी है तो वहीं उसके विरोध में मात्र 67 लोगां ने गवाही दी है। सुनंदा धोबी पुत्री स्व. बनारसी धोबी ने परिवार रजिस्टर में नाम न दर्ज होने से परेशान होकर सात दिन पूर्व एसडीएम को पत्रक सौंप कर न्याय की गुहार लगाई थी। न्याय न मिलने की दशा में युवती ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी। मामलें को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी द्वारा टीम गठित कर ग्राम सभा की खुली बैठक करने का निर्देश दिया गया। सोमवार को दो बजे एडीओ पंचायत राजेश राय के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंची। जहां ग्र...