जौनपुर, दिसम्बर 30 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रामनगर-दो गांव में परिवार रजिस्टर में कूटरचना और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्कालीन ग्राम सचिव सहित तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित चंदन सरोज के प्रार्थना पत्र के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। चंदन ने बताया कि उनके पिता, दूधनाथ सरोज का निधन 19 जून 2025 को हो चुका था। परिवार रजिस्टर में उनका नाम क्रमांक 30 पर दर्ज था, जिसका प्रमाण तहसील मड़ियाहूं से जारी है। चंदन का आरोप है कि हरिराम पुत्र मोहन और उनकी पत्नी रागिनी ने तत्कालीन ग्राम सचिव की मिलीभगत से फर्जी तरीके से परिवार रजिस्टर में मृतक दूधनाथ के स्थान पर रागिनी का नाम क्रमांक 84 पर दर्ज करा लिया। पीड़ित...