संतकबीरनगर, जनवरी 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एसआईआर के बाद नोटिस मिलने पर जवाब देने के लिए ब्लाकों पर भीड़ उमड़ रही है। लोग के नाम आदि दुरुस्त कराने में तमाम दिक्कते आ रही हैं। परेशान हैं कि कैसे दुरुस्त कराया जाएगा। नाथनगर ब्लाक पर सुनवाई एसआईआर जहां कुछ मतदाताओं के लिए राहत का सबब बन रहा है। वही कुछ लोगों को अभिलेख दुरुस्त नहीं होने की समस्या झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा खुर्द निवासी मुजीबुर्रहमान ने बताया कि परिवार रजिस्टर में उनके नाम मे त्रुटि हो गई है। वह परेशान हाल होकर भटक रहे हैं। एसआईआर फार्म छह भरना है। पहचान के लिए परिवार रजिस्टर नकल की जरूरत है। लेकिन नाम गलत होने से बीएलओ वापस कर दे रहे हैं। जबकि आधार कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण पत्र में नाम सही है। ब्लाक कर्मी परेशान कर रखे हैं। विम...