लखनऊ, नवम्बर 10 -- बिजनौर के ललईखेड़ा गांव में रहने वाली रामकली का कुछ जालसाजों ने अपने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करा लिया। फर्जी दस्तावेज लगाकर उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश की। रामकली ने दो लोगों के खिलाफ आरोप लगाकर बिजनौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रामकली के मुताबिक गांव के अवधेश और उनकी मां यशोदा ने मिलकर साजिशन यह फर्जीवाड़ा किया है। उन्होंने एसीपी कृष्णानगर को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2009 में परिवार रजिस्टर में स्व. मेडीलाल का नाम नहीं शामिल था। क्योंकि वह परिवार के सदस्य ही नहीं है। 10 नवंबर 2023 में रामचंदर के परिवार रजिस्टर में क्रमांक नंबर आठ पर उनका नाम दर्ज है। पिता/पति का नाम स्व. मेडीलाल दर्शाया गया है। यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने बताया कि जानकारी होने पर उन्होंने रामचंदर पुत्र स्व. मेडीलाल से इस बारे में पूछताछ की...