गंगापार, दिसम्बर 21 -- नगर पंचायत खतौनी बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इस कार्य के लिए मऊआइमा टाउन एरिया कार्यालय में एक विशेष कैंप लगाया जाना था। हालांकि, टाउन एरिया कार्यालय बंद होने के कारण रविवार को यह कैंप मॉडल स्कूल में आयोजित किया गया। तीन तरीकों से खतौनी में नाम अंकित किए जा रहे हैं। यहां लोगों से उनके अभिलेख प्राप्त किए गए। लेखपाल राजकुमार सागर ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ईओ को सूचित किया था।‌ कार्यालय में ताला लगा हुआ था, जिसके कारण कार्य मॉडल स्कूल में शुरू करना पड़ा। सोमवार को पुनः नगर पंचायत कार्यालय में कार्य किया जाएगा। बताया कि 1359 फसली के आधार पर बनाई जा रही खतौनी में तीन तरीकों से नाम अंकित होंगे। पहला वारिस द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल देकर, दूसरा जमीन का क्रेता होने पर और तीसरा दान की जमीन का अभिलेख प्रस्तुत करने...