प्रयागराज, जून 7 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि कुटुंब प्रबोधन की दो दिवसीय कार्यशाला शनिवार को चिन्मय मिशन आश्रम में शुरू हुई। उद्घाटन करते हुए अखिल भारतीय संयोजक डॉ. रविंद्र शंकर जोशी ने आपस में संवाद का अभाव, मोबाइल का अधिक उपयोग, सांस्कृतिक संबंधों का अभाव, अहंकार, तनाव, आपस में असहयोग, परिवार और राष्ट्र की प्रतिष्ठा के स्थान पर अपनी प्रतिष्ठा, धैर्य की कमी और पीढ़ी के अंतराल को दूर करने पर जोर दिया। कहा कि संस्कारयुक्त बालक हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए हमें परिवार को समय देना होगा और केवल आवश्यक कार्य के लिए ही मोबाइल का सदुपयोग हो यह भी तय करना पड़ेगा। परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे के हित का चिंतन करें मैं नहीं तू ही का भाव हो और यही भाव समाज और राष्ट्र के लिए भी बने तभी राष्ट्र परम वैभव की ओर जाएगा। समाज की विकृतियां ...