पलामू, अक्टूबर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चियांकी स्थित साधना सदन में पलामू सह उत्तर लातेहार विकारिएट महिला आम सभा में परिवार में अनुशासन, प्रार्थना और आस्था के पालन की आवश्यकता पर बल दिया गया। दो दिनी कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अनुष्ठाता सह डाल्टनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर मस्कारेनहस ने अपने प्रवचन में माताओं की भूमिका को परिवार की आस्था की आधारशिला बताया। बिशप ने कहा कि एक मां का साहस और ईश्वर में विश्वास पूरे परिवार को आशा के तीर्थयात्री के रूप में आगे बढ़ाता है। बाइबिल के गैर-यहूदी अधिकारी नामान के प्रसंग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर में विश्वास ही जीवन का सच्चा उपचार है। बिशप ने माता मरियम, जिन्हें, पिलार की माता, के रूप में सम्मानित किया जाता है, की भक्ति और स्पेन में ईसाई धर्म के प्रसार...