अमरोहा, जून 12 -- रजबपुर। क्षेत्र में चोरों का आतंक बरकरार है। अब फिर एक किसान के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया गया है लेकिन परिवार में जाग होने पर चोरों का मंसूबा कामयाब नहीं हो सका। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। घटना गांव घंसूरपुर की है। यहां किसान कौशल का परिवार रहता है। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे कौशल के अलावा परिवार के सभी लोग सोए थे। बताया जा रहा है कि चोरों ने उनके घर में घुसने का प्रयास किया। चोरों को देख आंगन में बंधा उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा, जिसकी आवाज सुनकर कौशल की आंख खुल गई। उन्होंने देखा तो घर के बराबर में आम के पेड़ पर एक व्यक्ति पर चढ़ा हुआ था जबकि तीन से चार लोग पेड़ के नीचे खड़े थे। परिवार में जाग होने पर चोर भाग निकले। वहीं, गांव में शोर मचने पर ग्रामीण घरों से निकल आए। पुलिस को सूचना देते हुए जंगल में ...