वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म वितरित करने की व्यवस्था की है, लेकिन ऐसी कई शिकायतें मिल रही हैं, जिनमें बीएलओ ने फॉर्म वितरित नहीं किए हैं या आधे अधूरे तरीके से बांटे जा रहे हैं। 'हैलो हिन्दुस्तान' में पाठकों ने इन समस्याओं को रखा। इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें फॉर्म न मिलने की रहीं तो 2003 की मतदाता सूची में नाम के बाद भी एसआईआर फॉर्म न मिलने से लोग परेशान हैं। इसके अलावा यदि किसी परिवार में छह मतदाता हैं तो फॉर्म केवल चार को ही मिला है। समस्या- मुझे एसआईआर फॉर्म नहीं मिला है। बीएलओ ने अब तक संपर्क नहीं किया है। ऑनलाइन भी नहीं दिख रहा है। मीनाक्षी-विनायका, विजय सुंदर-जानकी नगर कॉलोनी ककरमत्ता, प्रिया गुप्ता-पियरिया पोखरी, प्रो. गोपालनाथ मिश्रा-नीलकंठ अप...