प्रयागराज, जून 8 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि कुटुंब प्रबोधन की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को चिन्मय मिशन आश्रम में हुआ। अखिल भारतीय संयोजक डॉ. रविंद्र शंकर जोशी ने कहा कि परिवार विश्वास पर आधारित है और परिवार में शक्ति, बल, शील, ओज, धैर्य, युक्ति, बुद्धि, दृष्टि और दक्षता की आवश्यकता होती है। परिवार संगठित रहें, शक्ति मय बनें, सभी परिवार जन सुखी और संपन्न होंगे तब ऐसे परिवार से ही निकलकर बच्चे राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे। हमें समाज में ऐसी समझ रखने वाले लोगों को कुटुंब प्रबोधन संगठन से जोड़ना होगा। चिकित्सा, विज्ञान और मनोविज्ञान में दक्ष ऐसे व्यक्तियों को जोड़ना होगा, जिससे परिवार में आने वाली समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। 10 परिवार पर एक कुटुंब मित्र बने जो उन 10 परिवारों की चिंता करें। परिवारों में...