नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 22 -- दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में अपने माता-पिता और भाई की हत्या करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिद्धार्थ के साथ उसके नाबालिग दोस्त को भी पुलिस ने पकड़ा है। सिद्धार्थ ने पूछताछ में बताया कि उसकी बीमारी के चलते पूरा परिवार आर्थिक समस्या से जूझ रहा था। इसके चलते उसने सबको मौत के घाट उतारने के बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी बीमारी को लेकर परिवार परेशान रहता था। इस कारण उसने पहले परिवार और फिर खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला किया। परिवार के तीनों सदस्यों की हत्या के बाद आरोपी खुद आईएनए मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या के लिए पहुंचा था। जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मैदानगढ़ी थाने के खरक गांव में बुधवार ...