बागपत, अगस्त 20 -- बड़ौत। बड़का गांव में सट्टे की खाई बाड़ी का विरोध करने पर एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने एक परिवार के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे। मारपीट का विडियो सोशल मीड़िया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में आनंद की तहरीर पर 10 नामजद व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी। पुलिस ने एक नामजद आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद किया है। वहीं, आरोपी पक्ष के लोग मंगलवार को एसपी से मिले। उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों पर महिलाओं के साथ मारपीट करने और घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...