रुद्रपुर, जुलाई 31 -- रुद्रपुर। ठाकुरनगर ट्रांजिट कैंप में घर में घुसकर परिवार पर रॉड व तलवार से हमले के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पुष्पेंद्र मौर्या निवासी ट्रांजिट कैंप ने दी तहरीर में बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने परिवार के साथ घर में बैठा था। इसी दौरान पड़ोसी सूरज राठौर, प्रेम प्रकाश राठौर, भानू राठौर, संजय निवासी राजा कॉलोनी और ऋषभ गंगवार निवासी कृष्णा कॉलोनी अन्य 15 लोगों के साथ घर में घुस आए और अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि सभी लोहे की रॉड और तलवारों से लैस थे। हमले में उसका भाई शिवम और हसमुख देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले...