कौशाम्बी, अप्रैल 20 -- सैनी के काजीपुर गांव में शनिवार को हुई वारदात ने पुलिस अफसरों की नींद उड़ा दी है। हमले के बाद से अपहृत किशोरी की सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है। हालात ऐसे बन गए हैं कि कुछ भी हो सकता है। इसकी आशंका को देखते हुए किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। किशोरी को झांसा देकर भगा ले जाने वाले आरोपी मुकेश पुत्र पप्पू के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इसी मामले की जांच के लिए शनिवार को एसआई विकास मिश्र दो सिपाहियों के साथ गए थे। पुलिस आरोपी के परिजनों से पूछताछ कर ही रही थी कि अचानक अपहरण के आरोपी के परिजनों ने पीड़ित पक्ष पर जानलेवा हमला बोल दिया। घेरकर बेरहमी से किशोरी की मां, पिता व भाई और बहन को पीटा गया। इसके बाद जमकर पथराव किया। इसी बीच कई राउंड फायरिंग की। वहां दरोगा व सिपाही ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया...