रुडकी, जून 22 -- मंगलौर कस्बे के मुहल्ला पठानपुरा निवासी आशू ने कोतवाली में तहरीर दी कि 19 जून की रात करीब आठ बजे उनकी चचेरी बहन पड़ोस में हो रही एक शादी से घर लौट रही थी। रास्ते में अकेला देखकर एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने इसका विरोध किया और शोर मचाया, जिसके बाद कुछ युवक मौके पर पहुंचे और उसे आरोपी से बचाकर युवती को घर पहुंचाया। युवती ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इस पर युवती का भाई फरमान शिकायत करने के लिए आरोपी के घर गया। वहां पर मैनुद्दीन, गुलशनवर उर्फ गुल्लू, खान, नईम, राशिद, साजिद, नाजू, रजब अली और नसीम ने मिलकर फरमान को पकड़ लिया और हॉकी, लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। मारपीट में फरमान के सिर की हड्डी टूट गई और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोपियों ने फरमान को अधमरा समझकर छोड़ दिया और इसके बा...