रुडकी, जून 24 -- करीब दो सप्ताह पूर्व क्षेत्र के ग्राम बुढपुर जट में शराब के नशे में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस घटना में पीड़ित परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुढपुर निवासी पीड़ित राजेश कुमार पुत्र बूलचंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का ही सुभाष उन्हें और उनके परिवार को गालियां दे रहा था। इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। उस दौरान तो लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। आरोप है कि सात मई की रात करीब आठ बजे आरोपी अपने दो बेटों, कृष्णा और वीर सिंह के साथ राजेश के घर में घुस आया। जहां तीनों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच म...