रामपुर, अप्रैल 27 -- पुलिस अधीक्षक विद्या सागर के निर्देश पर परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया जाता है। जिसमें पति-पत्नी के विवादों को परिवार परामर्श समिति द्वारा सुना जाता है। शनिवार को महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस दौरान पति-पत्नी के विवादों में काउंसिलिंग कराई गई। काउंसिलिंग में 15 प्रकरण समिति द्वारा सुने गए। जिनमें एक मामला विधिक न्यायालय भेजा गया। इस दौरान दो फाइल निरस्त की गई। जबकि,12 प्रकरणों में अग्रिम तिथि नियत करके समझौते का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर अवतार सिंह, परवेज खान,नीना साहनी,शबाब खान,मीना सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...