मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत परिवार परामर्श केन्द्र ने 11 दंपत्तियों का पुनर्मिलन कराया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा तथा मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ द्वारा सभी को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गयी। महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को सशक्त करने हेतु शासन के निर्देशानुसार एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में व मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ के नेतृत्व में जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत परिवार परामर्श केन्द्र सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। परामर्श सत्र के दौरान विवाहित दंपत्तियों के बीच उत्पन्न पारिवारिक विवादों की गहन चर्चा एवं काउन्सलिंग की गयी। परामर्श केन्द्र की टीम व काउंसलर द्वारा धैर्यपूर्वक दोनों पक्षों की समस्याओं क...