अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- भीटी, संवाददाता। उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडेय ने सोमवार को परिवार परामर्श केंद्र तथा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा यह अभियान नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन बनाने के लिए शुरू किया गया है। परिवार परामर्श केंद्र तथा महिला हेल्प डेस्क महिलाओं के संरक्षण और न्याय सुनिश्चित करने तथा महिलाओं को हर स्तर पर सुरक्षा और सशक्तिकरण में सहयोग करेगा। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर पीड़ित महिला के आने पर पूरे मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णत: सशक्त होने तक काउंसलिंग, मार्गदर्शन, सहयोग और संरक्षण संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएगी। परिवार परामर्श केंद्र पर पहले दिन नौ महिलाओ...