शाहजहांपुर, अगस्त 18 -- पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में सोमवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में 14 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इस दौरान थाना सिंधौली क्षेत्र के एक दंपति का मामला विशेष रूप से सामने आया। लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद पति के अत्यधिक शराब सेवन और खर्च न देने को लेकर विवाद हो रहा था। पत्नी छह माह से मायके में रह रही थी। परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई गई। समझाने-बुझाने के बाद पति-पत्नी आपसी सहमति से साथ रहने को तैयार हो गए। केंद्र से दोनों को सकुशल विदा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...