मैनपुरी, अगस्त 30 -- थाना कोतवाली परिसर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को दो दंपतियों के बीच चल रहे विवादों का समाधान कराया गया। केंद्र पर पहुंचे परिवारों को आमने-सामने बिठाकर समिति सदस्यों ने उनकी समस्याएं सुनीं और आपसी गिले-शिकवे दूर कराए। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह कर ली और उन्हें थाने से ही विदाई दी गई। पहले मामले में मोहल्ला प्रेमचिरैया निवासी जाहिदा खातून की शादी फाजिलगंज निवासी रिजवान अहमद से हुई थी। विवाह के बाद ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। शनिवार को परामर्श केंद्र पर दोनों पक्षों को बुलाया गया, जहां सदस्यों के समझाने के बाद विवाद खत्म हुआ और दोनों को ससुराल विदा कर दिया गया। दूसरे मामले में किशनी के ग्राम कछपुरा निवासी अज़ूबी की शादी बेवर के ग्राम हुसैनपुर निवासी पवन से...