आगरा, दिसम्बर 6 -- परिवार परामर्श केंद्र की शनिवार को हुई बैठक में एक प्रकरण में सुलह समझौता कराया गया। सदस्यों ने पति पत्नी के बीच चले आ रहे आपसी मन मुटाव को दूर कराया। इसके बाद ढोलना क्षेत्र के रहने वाली पूरन देवी अपने पति मुकेश के साथ रहने के लिए राजी हो गईं। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी ने बताया कि पति पत्नी पिछले लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे थे, परिवार टूटने के कगार पर थे। प्रार्थना मिलने पर कार्रवाई करते हुए दोनों को बैठक में बुलाकर सदस्यों से समझाया बुझाया तो दोनों एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। इस दौरान महिला आरक्षी कल्पना, काउंसलर अनीता उपाध्याय, शिखा अग्रवाल, प्रिया, गीतांजलि समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...