मैनपुरी, सितम्बर 13 -- थाना परिसर स्थित परिवार परामर्श केंद्र पर शनिवार को दो पारिवारिक मामलों में समझौता व संबंध विच्छेद की कार्रवाई की गई। पहले मामले में जनपद कानपुर देहात थाना चौबेपुर क्षेत्र के ग्राम जैतपुर निवासी नंदकिशोर की पुत्री पूजा की शादी थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम नगला परम निवासी सचिन पुत्र ओमप्रकाश से की गई थी। शादी के कुछ समय बाद पति व ससुरालीजन द्वारा दहेज उत्पीड़न शुरू हो गया, जिस पर पूजा ने मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र पर दंपत्ति को आमने-सामने बिठाकर दोनों पक्षों की बात सुनी गई। समझाने-बुझाने पर दंपत्ति साथ रहने के लिए तैयार हो गए और महिला को विदा किया गया। दूसरे मामले में नगर के जीटी रोड स्थित आरएस पेट्रोल पंप के निकट निवासी नीरज गुप्ता पुत्र नेम कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी प्रीति गुप्ता पुत्री रा...