शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- एसपी राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र आयोजित किया गया। इस दौरान 10 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई और एक दम्पति को आपसी समझौते के बाद विदा किया गया। रोजा थाना क्षेत्र के दम्पति की शादी लगभग छह माह पहले हुई थी। आवेदिका पिछले 20 दिन से अपने मायके में रह रही थी। उसने बताया कि पति उसे मायके जाने की अनुमति नहीं देते और इस कारण झगड़े होते थे। विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...